place Current Pin : 822114
Loading...


बागपत के विपुल जैन द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 से हुए सम्मानित।

location_on दिल्ली access_time 03-Apr-23, 10:10 PM

👁 70 | toll 26



आपकी खबरे, आपके पास 5.0 star
Public

नई दिल्ली। हिमानी खरे। प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता, नेशनल अवार्डी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित बागपत के वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन को नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। विपुल जैन को यह सम्मान समाज में छुपी हुई प्रतिभाओं की खोज कर उनको देश व दुनिया के सामने प्रस्तुत करने, कमजोर वर्ग की आवाज को बुलन्द करने, लोगों की समस्याओं को उठाने व न्याय दिलाने के लिए उनकी बात को शासन-प्रशासन तक पहुॅचाने, विभिन्न धर्मो के बीच आपसी भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने, समाजसेवा, खोजी व बेहतरीन पत्रकारिता के लिए प्रदान किया गया। इससे पहले भी विपुल जैन को कई राष्ट्रीय अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है। सात्विक फाउंडेशन द्वारा आयोजित द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आयी सैकड़ों जानी-मानी व चर्चित हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार, सुप्रसिद्ध गायक और दिल्ली से लोकसभा सांसद मनोज तिवारी, नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉउन्सिल के उपाध्यक्ष व दिल्ली प्रदेश बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय, विश्व प्रसिद्ध महरौली स्थित शनिधाम के पीठाधीश्वर, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस निजस्वरूपानन्द पूरी दाती जी महाराज, द प्राइड ऑफ इंडिया अचीवमेंट अवार्ड 2023 की फाउंडर व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डाक्टर महिमा चतुर्वेदी, भारत की यंगेस्ट अंग डोनर के खिताब से विश्वभर में सम्मानित स्वर्गीय अबाबत कौर संधू के अमृतसर से आये माता-पिता एजीडीओ सुखबीर संधू व साइंस प्रोफेसर सुप्रीत कौर, आरजे प्रोडक्शन हाउस के डायरेक्टर रोहित जैन, दिल्ली प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष6 दीपक तंवर वाल्मीकि, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हरियाणा सुरेश भडाना, एमएस धोनी फिल्म के प्रोडयूसर अरूण पांडे, सहित सैकडों की संख्या में सामाजिक, राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, माडलिंग, फिल्मजगत से जुड़ी चर्चित हस्तियां मौजूद थी।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play