-अवार्डों की दुनिया में घिरा बागपत का शख्स विपुल जैन
- हर साल देश के बड़े-बड़े मंचों पर किया जाता है सम्मानित
दिल्ली। हिमानी खरे
बागपत के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन सबसे लोकप्रिय पत्रकार के रूप में उभरकर सामने आए हैं। उन्हें अभी तक ढेरों पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है। शायद ही कोई सा दिन जाता होगा, जिस दिन उन्हें किसी ना किसी अवार्ड से पुरस्कृत न किया जाता हो। अब तो लोग उन्हें पुरस्कार मेन के नाम से भी पुकारने लगे है। उनके पास अवार्डों की इतनी लंबी फेहरिस्त है कि उससे गिनाना मुश्किल है। देश- दुनिया के बड़े-बड़े मंचों पर सम्मानित होने वाले विपुल जैन पत्रकारिता के माध्यम से न केवल समाज की सच्चाई को उजागर कर रहे है, बल्कि उनके द्वारा समाज के पीड़ित, शोषित, दबे-कुचले व दीन-दुखियों की आवाज को भी बुलन्द करने का कार्य किया जा रहा है। एक फिल्मी पत्रकार के रूप में भी उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने नृत्य, गायन व एक्टिंग की प्रतिभाओं को तराशा और अपनी लेखनी के माध्यम से उन्हें आगे लाने का काम किया। उनकी कलम के नीचे से निकले काफी कलाकार आज बॉलीवुड फिल्मों, मॉलीवुड फिल्मों, टीवी सीरियल, एलबम व यू-टयूब चैनलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। विपुल जैन द्वारा सच्चाई व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है। कोरोना काल में भी उन्हें देश- विदेश की सैकड़ों संस्थाओं ने कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया था। विपुल जैन आज सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हुए है।
-फिल्मी पत्रकार के रूप में भी बनाई पहचान
-समाज के गरीबो व पीड़ितों की आवाज को कर रहे बुलंद
- सच्चाई व ईमानदारी की पेश की समाज में मिसाल
-फिल्मी जगत में धूम मचा रही है विपुल की कलम के नीचे से निकली कई प्रतिभाए
इन प्रमुख अवार्डों से किया जा चुका है पुरस्कृत
- नेशनल अवार्ड
- राज्य पुरस्कार यूपी
- सामाजिक सद्भावना अवार्ड
- ताज-ए-यूपी अवार्ड
- यूपी रत्न अवार्ड
- बागपत गौरव अवार्ड
-स्वामी विवेकानन्द अवार्ड
-युवा शक्ति अवार्ड
- बेस्ट पत्रकारिता अवार्ड
-ग्रामीण प्रतिभा सम्मान
-कोरोना वारियर्स अवार्ड