place Current Pin : 822114
Loading...


सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव।

location_on दिल्ली access_time 06-Feb-23, 10:03 AM

👁 79 | toll 27



1 2.0 star
Public

बागपत। विपुल जैन सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम डॉ राजकमल यादव व एसपी नीरज कुमार जादौन ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, पंजाबी, राजस्थानी, वेस्टर्न व हिप-हॉप नृत्यों, कव्वाली तथा शिक्षाप्रद लघु नाटिका के द्वारा उपस्थित दर्शक दीर्घा को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना द्वारा किया गया जिसमें सानिया, सुहाना, अदा, फैजा, मायरा, अशफा, निहारिका, अनन्या, अविका, तनिष्का, समभवी ने प्रतिभाग किया। इसके बाद अनन्या, सानिया, निहारिका, साम्या, शुभ आदि छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने गणेश वंदना, वंदे मातरम, हर घर तिरंगा, ए मेरे वतन के लोगों, मां काली, झांसी की रानी, देश रंगीला, ओ माय फ्रेंड गणेशा, सॉरी-सॉरी, मिशन मंगल, जुबी-डूबी, मस्तों का झुंड, नन्ना मुन्ना राही हूं, कालो कूद पड़ो मेले में, कव्वाली आदि गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण कर सभी को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में आशी, असमी, प्रणवी, आकृति, ऋषभ, अदीबा, मायरा, कनक, आराध्या, अनवी, शौर्य, हैदर, अरनव, आरुष, नक्ष, अर्जुन, रुद्रांश, अफीफा, आयशा, विराट, दृष्टि, अमायरा, अशवी, अध॔व, अदिति, केशव, आयांश, युग, आनिया, लक्षिका, प्रियंका, निकुंज, नैंशी, अनन्या, परि, अनंत, परी, वेदांशी, अग्रिमा, कनिका, इषिका, राधिका, सिद्धांत, पार्थ, नितिन, सर्वेश, अंबुज, रमन, अंश, लक्ष्य, ओम, कौस्तुव, अर्जुन, हार्दिक, कार्तिक, आदित्य, शौर्य, सूर्य प्रताप, निशांत, अभिनव, आराध्या, आयुष, यश, माही, सिद्धांत, पार्थ, मुदित, तनु, आराध्या, तृषा, अताक्षी, इशिका, प्रज्ञा, भूमिका, मैरन, परी, वाणी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। स्कूल प्रधानाचार्य दीपक वर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद मुख्य अतिथियों ने स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्कूल के मेधावी छात्र प्रतीक को कक्षा 12 व हिमाद्रि को कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए एंजेल्स प्राइड अवार्ड' से सम्मानित किया गया। निशुल कुमार व प्रांजल को आईआईटी एडवांस व वंशिका गर्ग एवं आर्यन ढाका को नीट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एंजेल्स आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। निशांत, वंशिका, अक्सा, एकता, सगुन व लक्की को स्पोर्ट्स चैंपियन ऑफ द ईयर। प्रियंका, अलीना, अस्तित्व, संस्कृति को सुंदर लेखन। यशिका, यशवी, अदिति, देव, नितिन, अनस, व उदित को शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमाद्रि, संस्कृति, राशि, वंशी, फारेहा, यशवी, अक्षिता, प्रतीक्षा, कृतिका, देवांश, यश, शिवम, भव्य, मांशी, अक्षरा, तंजिम, पूजा व उदित ने शिक्षक इमरान, प्रदीप व ऋतुराज के संरक्षण में किया। स्कूल प्रबंधक अजय गोयल ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता, जयकुमार, प्रकाश मलिक, राशिद तस्लीम एडवोकेट, पंकज गुप्ता, दीपक गुप्ता, मनोज गोयल, नंदलाल डोगरा, संजय रुहेला आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बबलेश, पंकज, मनोज, राजीव, संजय, मनोज, दीपक, अजीत, नितीश, गौरव, सुमित, अमन, गौरव, शिवम, आदि, गीता, ज्योति, सुमन, ममता, निधि, कृष्ण, प्रवेश आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play