गोमिया। गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी-कढ़मा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना मद से सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 1 अक्टूबर को गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो द्वारा किए गए शिलान्यास की बोर्ड को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास पट्ट बड़की चिदरी पंचायत के चिदरी मोड़ में लगाया गया था। शिलान्यास पट्ट किसने तोड़ा है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय व्यवसाई लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि शनिवार को शिलान्यास हुआ और दूसरे ही दिन रविवार को शिलान्यास पट्ट टूटा हुआ पाए जाने से लोगों के होश उड़ गए हैं। शरारती तत्वों द्वारा की गई इस हरकत की जांच की जानी चाहिए।
वहीं स्थानीय निवासी अजीत कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि घटना को अंजाम रात के अंधेरे में दिया गया है सुबह जागने के बाद उक्त घटनाक्रम का पता चला।
बहरहाल इस मामले को लेकर गोमिया विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि डालचंद महतो ने चतरोचट्टी थाना में आवेदन देकर उक्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की तहकीकात के लिए चतरोचट्टी थाना प्रभारी नीरज कुमार व एसआई रितेश केसरी घटनास्थल पर पहुंच कर तफ्तीश में जुटी है वहीं आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं।
बता दें कि स्थानीय विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने यहां शिलान्यास किया था। गौरतलब है कि चतरोचट्टी से कढ़मा तक इस सड़क का निर्माण लगभग डेढ़ करोड़ रुपये से बनने वाली करीब 6 किलोमीटर सड़क से ग्रामीणों को फायदा होना है। ग्रामीण इस सड़क की मांग कई सालों से कर रहे थे। हालांकि शिलान्यास बोर्ड में सड़क की प्राकलन राशि का भी कोई जिक्र नहीं किया गया है। वहीं विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो उनका कहना है कि राजनीतिकरण व गोमिया विधायक के शिलान्यास प्रथा से आहत होकर घटनाक्रम को अंजाम दिया गया है। वहीं अगर कुछेक अन्य की मानें तो उनका कहना है कि जब सड़क का निर्माण चतरोचट्टी से कढ़मा तक का सुदृढ़ीकरण होना है तो शिलान्यास बोर्ड चिदरी मोड़ में क्यों लगाया गया था।