बोकारो। बोकारो जिले के गोमिया में अजब प्रेम की गजब कहानी को एक प्रेमी जोड़े ने अजब गजब चरितार्थ किया है। इस प्रेम कहानी में प्रेमिका एक विधवा है और युवक दूर के रिश्ते में विधवा महिला का देवर दोनों ने एक कदम आगे बढ़कर एक ऐसा फैसला लिया, जिसको लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार है।
गोमिया प्रखंड के स्वांग स्थित शिव मंदीर में बुधवार को गांव के ही एक विधवा महिला से एक स्थानीय युवक द्वारा प्रेम विवाह किए जाने की सूचना पर लोगों की जबरजस्त भीड़ उत्साह देखने को मिला। वहीं सूचना पर गोमिया थाना के एसआई अरुण कुमार भी सदलबल घटनास्थल पहुंचकर पड़ताल की और युवक एवं युवती से उसका पक्ष जानकर किसी प्रकार का कोई दबाव से संबंधित पूछताछ की। दोनों की रजामंदी और जरूरी पूछताछ के बाद पुलिस तो चली गई परंतु जुटी भीड़ विवाह संपन्न होने तक डटी रही।
घटना गोमिया की है यहां हजारी पंचायत के खुदगड्डा गांव की एक विधवा महिला सरिता देवी का प्रेम विवाह गोमिया बस्ती निवासी युवक बसंत स्वर्णकार के साथ संपन्न हो गया। विवाह पूर्व महिला ने बताया कि उसके पहले पति का देहांत वर्ष 2016 में किसी बीमारी की वजह से हो गया था जिसके बाद वह रांची रहने लगी। बताया कि इसी दौरान वर्ष 2018 में वह बसंत के प्रेम संबंध में आई। बसंत ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और यौन शोषण करने लगा। जब वह बसंत से विवाह के लिए दबाव बनाती तो बसंत आजकल कहकर टालने लगा। इस दौरान महिला का दो बार गर्भपात भी करवा दिया। सामाजिक दबाव बनाने पर युवक बसंत शादी के लिए तैयार हुआ जिसके बाद बुधवार को दर्जनों लोगों की मौजूदगी मे सामाजिक ढंग से विवाह संपन्न हुआ है।
मौके पर अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष केदार स्वर्णकार, सचिव सुनील स्वर्णकार, महासचिव विनय स्वर्णकार, कोषाध्यक्ष चंद्रदीप स्वर्णकार, अजय रंजन यादव, निरंजन देव बर्मन, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, राजेश यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।