दिल्ली। हिमानी खरे
बागपत जिले के पाची गांव की रहने वाली गुलिस्ता मुमताज को लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
गुलिस्ता मुमताज एक शिक्षिका होने के साथ-साथ हर समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उनके द्वारा समाज में शिक्षा की अलख जगाई जा रही है। वह चाहती है कि समाज का हर बच्चा शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ा हो। उन्होंने गैलेक्सी शिक्षा प्रसार समिति के माध्यम से गांव में एम जी एस अल अमन नाम से स्कूल चलाया हुआ है, जिसमें आज काफी गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। इस स्कूल में समय-समय पर सभी सामाजिक, धार्मिक व देश भक्ति से जुड़े आयोजन होते रहते हैं। महिलाओं के उत्थान के लिए उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से भी अवगत कराया जाता है, ताकि वह उन योजनाओं से लाभ उठा सके। यह स्कूल वास्तव में भारतीय संस्कृति को जीवंत रखे हुए है, जिसकी सभी लोग सराहना कर रहे हैं। उन्हें यह सम्मान लोकपाल गुप्ता के सुपुत्र सौरभ गुप्ता के परिवार की तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में सोशल वर्कर विपुल जैन ने प्रदान किया।