place Current Pin : 822114
Loading...


निरपुडा की शैली, वैभव, दीपशिखा व ऋषभ ने किया गांव का नाम रोशन।

location_on बागपत access_time 16-Sep-22, 10:15 PM

👁 178 | toll 67



आपकी खबरे, आपके पास 5.0 star
Public

बागपत। विपुल जैन निरपुडा गांव की रहने वाली शैली ने दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर व वैभव जैन ने ऐमजॉन कंपनी में शानदार पैकेज पर प्लेसमेंट लेकर घर-परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। इसको लेकर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। ग्रामीण परिवेश में बागपत जिले के एक छोटे से गाँव निरपुड़ा के पूर्व फौजी स्वर्गीय चमनलाल जैन के साधारण से संयुक्त परिवार ने कभी सोचा भी नही था कि इस माहौल में उनके घर से मेधावी निकल कर आएंगे। चार पुत्रो के परिवार में आज 18 सदस्य है। बचपन से बालको में पढ़ने की ललक लगी और परिवार का भी भरपूर समर्थन मिला। शुरुआती शिक्षा बुढाना के शारदे धाम विद्यालय से प्राप्त की। उसके बाद दो बालक जवाहर नवोदय बघरा चले गये। आज बड़े बेटे सुमेश जैन का बड़ा पुत्र ऋषभ जैन इंजीनियर बन कर कम्पनी में कार्यरत है। उससे छोटी शैली जैन दिल्ली पुलिस में दरोगा और सी जी एल से लेखा परीक्षा अधिकारी नियुक्त हुई। उसने एस एस सी सी पी ओ क्रेक कर मेरिट में स्थान बनाया और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर में सलेक्शन लिया। तत्पश्चात एस एस सी सी जी एल क्रेक कर लेखा परीक्षा अधिकारी पद पर सलेक्ट हुई। अब उसका यू पी एस सी का लक्ष्य है। उससे छोटी पुत्री दीपशिखा जैन एम बी ए कर प्रतिष्ठित कम्पनी में एच आर पद पर नियुक्त है और सबसे छोटे पुत्र वैभव जैन एन आई टी जयपुर ने ऐमजॉन कम्पनी में प्लेसमेंट लेकर अपने परिजनों ग्राम और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है, उनके छोटे भाई बहन भी मेधावी है।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play