दिल्ली। हिमानी
बागपत के श्री कृष्ण बोधाश्रम पक्का घाट मंदिर के पुजारी हीरालाल जी के कार्यों को देखते हुए उन्हें लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किया गया।
उन्हें यह सम्मान लोकपाल गुप्ता के परिवार की तरफ से उनके प्रतिनिधि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता विपुल जैन ने अपने हाथों से प्रदान किया। उन्होंने बताया कि लोकपाल गुप्ता सम्मान समाज के मेधावी छात्रों तथा समाज में अच्छा कार्य करने वाले लोगों के उत्साहवर्धन के लिये दिया जाता है। लोकपाल गुप्ता बागपत शुगर मिल में वर्ष 1980 से वर्ष 1986 तक सीनियर ऑडिटर के पद पर कार्यरत रहे। तत्पश्चात डिस्ट्रिक्ट ऑडिट अफसर रामपुर के पद पर वर्ष 1990 तक रहे। आगरा से वर्ष 1992 में रीजनल ऑडिट अफसर के पद से रिटायर हो गए। उन्होंने अपना आवास चंदौसी में बनाया और वहां स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते रहे। उन्होंने अपने आवास में 8 से 10 स्टूडेंट्स को रहने की जगह उपलब्ध कराई तथा उनका उत्साहवर्धन करते रहे। वर्ष 2011 में उनका परलोक गमन हो गया। अब उनके पुत्र सौरभ गुप्ता उनके नक्शे कदम पर चलकर देश व समाज की सेवा में लगे हुए है।