रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): गोला प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सरकारी गैर सरकारी एवं नीजि संस्थानों में शान के साथ राष्ट्रीय ध्वज रोहण फहराया गया तथा उपस्थित लोगों के द्वारा झंडे को सलामी दी गई तथा राष्ट्रीयगान गाया गया।इसी के मद्देनजर प्रखंड सह् अंचल कार्यालय में प्रमुख गीता देवी, गोला थाना परिसर में प्रभारी थाना प्रभारी एसआई मनीष कुमार,पुलिस निरीक्षक कार्यालय में इंस्पेक्टर राजेश कुमार, तहसील कार्यालय में सीओ उदय कुमार,बरलंगा थाना परिसर में थाना प्रभारी श्यामनंदन सिंह,बीआरसी भवन में बीईओ सहदेव कर्मकार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डा. शमीम अंसारी,सहित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वहाँ के प्रमुखों द्वारा झंडारोहण किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। एनसीसी के कैडेटों के द्वारा परेड भी किया गया। किसान उच्च विद्यालय डभातू ,उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू के द्वारा झंडारोहण से पूर्व तिरंगा शोभायात्रा निकाला गया तत्पश्चात झंडारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं खेलकूद में विजेता हुए विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न पंचायत सचिवालय केन्द्रों में मगनपुर पंचायत में मुखिया मो० नुरूलाह अंसारी, मुखिया,संग्रामपुर पंचायत में मुखिया सीताराम मुंडा,नावाडीह पंचायत में मुखिया राजकिशोर कोटवार, , उपरबरगा पंचायत में मुखिया जीतलाल टुडु, बरलंगा पंचायत में मुखिया कांति देवी,कोरांबे पंचायत में मुखिया पूर्णिमा सिंह, बरियातू पंचायत में मुखिया राजकुमार साव,सुतरी पंचायत में मुखिया सतीश कुमार,रकुवा पंचायत में मुखिया पिंकी देवी,हुप्पू पंचायत में मुखिया प्यारेलाल महतो के अलावे सरकारी विद्यालय में , उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी में प्रधानाध्यापक बिरसाई राम बेदिया, सहित विभिन्न संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।