स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत ससबेड़ा पूर्वी पंचायत सचिवालय भवन में ससबेड़ा पूर्वी के मुखिया अंशु कुमारी की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अमृत महोत्सव, आइकोनिक वीक एवम पंचायत की बहुत सी योजनाओ का चयन भी किया गया। साथ ही पंचयात की मूलभूत समस्याओं जैसे ,सड़क ,नाली कृषि से सम्बंधित ,बृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशन ,पानी की समस्या आदि ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई । ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को मुखिया के समक्ष रखा। मुखिया अंशु कुमारी ने कहा कि सरकार के सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल में उतारा जाएगा। मौके पर पंचायत समिति सदस्य हरेंद्र कुमार सिंह ,उपमुखिया बासु यादव ,सम्मानित वार्डसदस्य ,आंगनबाड़ी सेविका सहायिका ,जल सहिया ,पूर्व बिस सूत्री अध्यक्ष मोहन राम ,सदस्य अमित करमाली ,राजेंद्र प्रसाद ,गौरीलाल मुर्मू, वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू पासवान, धनेश्वर चौहान , सुरेश यादव ,मनोज यादव ,धीरज पासवान ,आकाश कुमार ,विकाश यादव,अनिल कुमार ,भूपन ठाकुर आदि गणमान्य लोग उपस्थित हुए एवम अपनी बातों को रखा।