■शिक्षकों तथा लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज दिया गया।
रामगढ़। जिले के पारसोतिया स्थित ज्ञान मंदिर विद्यालय में शुक्रवार को कक्षा षष्ठ से दशम तक के 12 वर्ष से 14 वर्ष तक के 50 विद्यार्थियों को एवं 14 से 18 वर्ष के लगभग 40 बच्चों को कोविशिल्ड व कोवैक्सीन का पहला एंड दूसरा डोज दिया गया।साथ ही साथ अचार्य, आचार्या , प्रधानाध्यापिका इला रानी , विद्यालय के निदेशक ज्ञान ब्रह्म पाठक, कीर्ति गौरव तथा आस पास के लोगो ने अपना बूस्टर डोज का टीकाकरण करवाया गया। वैक्सीनेशन का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस वैक्सीनेशन को सफल बनाने में स्मृति सौरव, भूमि कुमारी, नेमचंद प्रसाद,मेघनाथ सिंह , रामाबल्लभ पांडे, अमृता देवी वंदना कुमारी, श्रेया कुमारी का विशेष रूप से सहयोग रहा।