●10 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज
रामगढ़:वेस्ट बोकारो क्षेत्र अंतर्गत वाहन चेकिंग के दरमियान एक व्यक्ति के द्वारा मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने धर दबोचा पूछताछ के दरमियान यह खुलासा हुआ कि वह अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का सदस्य है और उस व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी का है मैं एवं मेरे साथी रामगढ़ रांची तथा हजारीबाग जिले में मोटरसाइकिल चोरी कर कम दामों में बेच देते हैं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 11 मोटरसाइकिल एवं 10 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में रामगढ़ एसपी ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी और कहा वेस्ट बोकारो ओपी कांड संख्या 156/22 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है