स्वांग। बोकारो थर्मल और गोमिया रेलखंड के विद्युतीकृत दोहरी लाइन का परीक्षण किया गया। रेलवे संरक्षा आयुक्त, सुभोमोय मित्रा पूर्व सर्कल, कोलकाता द्वारा नव निर्मित बोकारो थर्मल- गोमिया रेलखंड का निरीक्षण किया। श्री मित्रा ने उतर एवं दक्षिण लाइन का गोमिया से बोकारो थर्मल तक एवं वापसी में गति सीमा का निरीक्षण किया।
इस संबंध में एडीआरएम आशीष कुमार ने बताया कि सीआरएस के नेतृत्व में गोमिया रेलवे स्टेशन व बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन के बीच पांच किलोमीटर दोहरी रेलवे लाइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात टेक्निकल रिपोर्ट आने के बाद इस लाइन को चालू कर दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार 29 किलोमीटर लंबे जारंगडीह- दनिया दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत 07 किलोमीटर लंबे गोमिया- डुमरी बिहार, 11 किलोमीटर लंबे डुमरी बिहार - दनिया एवं 06 किलोमीटर लंबे जारंगडीह- बोकारो थर्मल रेलखंड की पहले ही कमीशनिंग की जा चुकी है। मंगलवार को इस परियोजना के अंतिम भाग के रूप में 05 किलोमीटर लंबे गोमिया- बोकारो थर्मल दोहरीकरण रेलखंड का सीएसआर द्वारा निरीक्षण व स्पीडी ट्रायल किया गया। मौके पर गोमिया रेलवे स्टेशन प्रबंधक बीएन सिंह सहित रेलवे के कई पदाधिकारी व आरपीएफ के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार पासवान, आरपीएफ गोमिया के प्रभारी विंध्याचल कुमार,जीआरपी के थाना एएसआई रणवीर कुमार,संजय कुमार पासवान, हवलदार सत्यनारायण राय, आरपीएफ के जवान शत्रुघ्न सिंह,अरविंद सिंह, अमित कुमार, राकेश रंजन, रंगलाल मीणा,कुंदन कुमार,आरक्षी शिवलाल मुर्मू सहित अन्य जवान उपस्थित थे।