■झारखंड की जनता को देवघर एयरपोर्ट और एम्स का देंगे उपहार
■प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 हजार करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं का देंगे सौगात
देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर देवघर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। कल 12 जुलाई को पीएम वायु सेना के विमान से देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे।देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे।वहां आयोजित सभा के माध्यम से मोदी प्रदेश की जनता को 16 हजार करोड़ की सौगात झारखंड की जनता को देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो चुकी है। एसपीजी की टीम ने देवघर में सुरक्षा व्यवस्था अपने अंडर ले लिया है।कार्यक्रम स्थल सहित देवघर शहर में ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर तैनात है पुलिस
देवघर में सुरक्षा के मद्देनजर झारखंड पुलिस की ओर से 11 आईपीएस अफसरों की विशेष तैनाती की गई है। अफसरों ने देवघर में सुरक्षा मोर्चा संभाल लिया है। राज्य के 11 आईपीएस अफसरों ने प्रियदर्शी आलोक, किशोर कौशल, निधि द्विवेदी, रिषभ कुमार झा, अजीत पीटर डुंगडुंग, मों अर्शी, आशुतोष कुमार सिंह, धनंजय कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सिन्हा, विनित कुमार और हरीश बिन जमां आदि शामिल है। इन सब के अलावा एसपीजी के एक आईजी स्तर के अधिकारी समेत तीन एआईजी रैंक के अधिकारी और एक अन्य ऑफिसर देवघर की कमान संभाल रहे हैं।सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। जिसे लेकर बैठकों का दौर जारी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और मंत्री कर रहे हैं देवघर में कैंप
झारखंड के देवघर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई की दोपहर को पहुंच रहे हैं। यहां देवघर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे जो देवघर में बाबा बैजनाथ धाम मंदिर जाकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद देवघर कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के बड़े कार्यक्रम को देखते हुए झारखंड भाजपा ने देवघर में बड़ी तैयारी की है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में चार लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी की गई है। संथाल परगना के जनप्रतिनिधियों के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को भी इसकी जिम्मेवारी दी गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी,भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, अन्नपूर्णा देवी के अलावा सांसद डॉ निशिकांत दुबे,सुनील सोरेन सहित कई सांसद और विधायक पिछले सप्ताह भर से तैयारी में लगे हैं।