आईईएल थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी अभिषेक महतो को किया गया स्वागत।-
स्वांग । गोमिया के सभी जन प्रतिनिधियों के द्वारा आईईएल थाना के पूर्व थाना प्रभारी आशीष कुमार को गुलदस्ता एवं शॉल ओढ़ाकर ससम्मान के साथ विदाई किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य डॉ.सुरेन्द्र राज,ससबेडा पूर्वी के मुखिया अंशु कुमारी, ससबेडा पश्चिमी के मुखिया शांति देवी,पलिहारी गुरुडीह के मुखिया सपना कुमारी,खम्हरा के मुखिया बँटी उराँव, पलिहारी गुरुडीह के उप मुखिया कविता कुमारी,पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान,वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू पासवान,मिठू कुमार,समेत सभी जन प्रतिनिधियों ने आईईएल थाना के पूर्व थाना प्रभारी आशिष कुमार को ससम्मान के साथ गुलदस्ता देकर भावविभोर रूप से विदाई किया गया। आईईएल थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी अभिषेक महतो का स्वागत किया गया। वहीं इस दौरान ससबेडा पूर्वी पंचायत के मुखिया अंशू कुमारी ने कहा कि आईईएल थाना के पूर्व थाना प्रभारी आशीष कुमार का कार्यकाल बहुत ही बेहतरीन रहा है। वहीं पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान ने कहा कि आशीष सर का कमी को कोई भी पूरा नहीं कर सकता है। वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू पासवान ने कहा कि आशीष कुमार एक बेहतरीन थाना प्रभारी के रूप में थें। वहीं आईईएल थाना के पूर्व थाना प्रभारी आशीष कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। और कहा कि आज आप सबने मुझे जो प्यार दिया है। उसका मैं ऋणी रहूँगा और कभी भी आप सबको यदि मेरी आवश्यकता होगी तो जरूर याद कीजिएगा मैं आपलोगों की सेवा में हमेशा ततपर रहूँगा। अब बतातें चलें कि थाना प्रभारी आशीष कुमार का तबादल होने पर गमगीन का माहौल है। तत्पश्चात इसी दौरान जनप्रतिनिधियों के द्वारा आईईएल थाना के नवनियुक्त थाना प्रभारी अभिषेक महतो का जोरदार स्वागत किया गया। वहीं नवनियुक्त थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने कहा कि थाना क्षेत्र में कीसी भी प्रकार के अवैध धंधों को किसी कीमत में नहीं चलने दिया जाएगा। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य हरि सिंह,गंदौरी राम,कुलेश्वर महतो, सुभाष चौधरी,बासू यादव, सुरेश महतो समेत दर्जनों की संख्या में कई प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग मुख्य रूप से शामिल थे।