place Current Pin : 822114
Loading...


गोमिया थाना परिसर में शांति समिति का बैठक संपन्न।

location_on स्वांग न्यूज़ access_time 30-Jun-22, 10:27 PM

👁 1081 | toll 596



1jitendra paswan check_circle 1.0 star
Public

स्वांग।। गोमिया थाना परिसर में गोमिया अंचलाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.इस बैठक में मुख्य रूप से गोमिया थाना के नवपदस्थापित थाना प्रभारी राजेश रंजन,अनि अनुज प्रसाद व सुखदेव सिंह कलहा, एएसआई मनोज ठाकुर,जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज,पूर्व प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा सहित कई मुखियागण उपस्थित थे.बैठक में सीओ संदीप अनुराग टोपनो ने कहा कि गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सभी समुदाय के लोग आपस में मिलजुलकर रहते हैं और एक दूसरे के हाथ बटातें हैं.इसी प्रकार इस क्षेत्र में बराबर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल रहा है और इसे बराबर कायम रखना है.कहा कि पिछले दिनों अन्यत्र जगहों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है, उससे इस क्षेत्र के लोगों को सचेत रहना है और आपसी भाईचारे का मिशाल कायम रखना है. कहा कि इसके लिए पंचायत प्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों को सचेत रहना है थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि गोमिया थाना क्षेत्र में बराबर शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल रहा है और उसे बरकरार रखना है. कहा कि इस बारे में गोमिया पुलिस भी काफी सतर्क है और संभावित क्षेत्रों में विशेष गश्ती अभियान चलाया जाएगा. कहा कि कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना मिले तो अविलंब पुलिस को सूचित करें. इसी प्रकार गोमिया मोड़ एवं थाना चौक में सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही गई. मौके पर मुखिया तारामणि देवी,शोभा देवी,सपना कुमारी,बलराम रजक,पार्वती देवी व रामबृक्ष मुर्मू,पूर्व मुखिया रहमतुन निशा, रामलखन प्रसाद व धनंजय सिंह,राजेश विश्वकर्मा,दुलाल प्रसाद,मो मोइन खान,मो बशीरुद्दीन, मो रहमान,जाबिर आलम,फिकरु साव,श्यामसुंदर महतो,सुरेंद्र यादव,अनिल यादव,विकास कुमार, बबलू यादव आदि उपस्थित थे!




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play