श्रमिक एकजुट रहे तभी अधिकार सुरक्षित- अजय
कथारा। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन स्वांग शाखा की बैठक स्वांग जलपान गृह में अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संचालन शाखा सहायक सचिव अविनाश कुमार ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए सीसीएल सचिव व क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि मौजूदा हालात केंद्र सरकार के मजदूर और उद्योग विरोधी है उसकी मंशा को विफल करने के लिए मजदूर को एकजुट होना होगा। मजदूर अपनी चट्टानी एकता के कारण ही अपने अधिकार की रक्षा कर सकते हैं। प्रबंधन श्रमिकों के अधिकार के ऊपर लगातार हमला कर रही है। जहां मजदूर जोखिम भरे कार्य से देश के विकास में सहायक कर गार हो रहे हैं । वही उनके अधिकारों का हनन हो रहा है। जिसे संगठन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। क्षेत्रीय सचिव व संगठन सचिव सीसीएल बबलू फ्रांसिस ने कहा कि मजदूर एकजुट होकर अपनी चट्टानी एकता का परिचय दें । तभी वह भविष्य में सुरक्षित रह सकते हैं पूर्व में मिल रही सुविधाएं यूपीए सरकार की देन थी। जो सुविधाएं मिल रही थी प्रबंधन उसे कटौती करने पर आमादा है । लेकिन प्रबंधन कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत हुई तो जोरदार आंदोलन कर प्रबंधन को सबक सिखाने का कार्य किया जाएगा। वाशरी प्रतिष्ठान के बढ़ोतरी के लिए कामगार सदैव तैयार है लेकिन प्रबंधन पूर्ण रूप से कोयला दे पाने में भी विफल साबित हो रहा है। बैठक में कामगारों ने कहा प्रतिष्ठान में दर्जनों कामगार ऐसे हैं जो अपनी कैडर पूरा कर चुके हैं लेकिन पदोन्नति के लाभ से वंचित हैं सुख सुविधा के नाम पर जलपान गृह की स्थिति बिल्कुल ही जर्जर हालत में हैं। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए स्वांग शाखा समिति के लिए नई समिति के गठन की चर्चा हुई। जिस में उपस्थित सभी मजदूरों ने सर्वसम्मति से संगठन गठन करने का निर्णय लिया बैठक में मुख्य रूप से अवधेश कुमार सिंह अविनाश कुमार संजय कुमार सिंह कृष्ण कुमार शर्मा सहदेव प्रसाद, बीरेंद्र हेंब्रम, लक्ष्मण महतो, विजय कुमार सिंह, अमृतलाल , मोहम्मद सलाउद्दीन, पंचू पासवान, प्रमोद यादव, हृदय नारायण, गोपाल भट्टाचार्य, रेखा देवी, दुर्गा देवी, समता कुमारी, सहित अन्य शामिल थे।