गोमिया।गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह पंचायत सचिवालय के सभागार में रविवार को मुखिया सपना कुमारी की अध्यक्षता में प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देशानुसार डीएमएफटी एवं मिशन अमृत सरोवर योजना के तहत चयनित योजनाओं को ग्राम सभा में पारित कराने के उद्देश्य से विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में पलिहारी गुरुडीह पंचायत की पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी एवं उपमुखिया कविता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी।पंचायत चुनाव के बाद पहला विशेष ग्राम का आयोजित किया गया था,इसमें शामिल होने वाले सभी प्रतिनिधियों का उत्साह देखने लायक था।विशेष ग्राम की संचालन उपमुखिया कविता कुमारी ने किया।इस दौरान पलिहारी गुरुडीह के लिए पूर्व से सूचीबद्ध 22 योजनाओं को ग्रामीणों को पढ़कर सुनाया गया और रजिस्टर में कुल 22 योजनाओं को सूचिबद्ध कर ग्राम सभा में पारित कराया गया।
इस मौके पर मुखिया सपना कुमारी ने कहा यह मेरे कार्यकाल का प्रखंड प्रशासन द्वारा निर्देशित पहला ग्राम सभा है। इस ग्रामसभा में डीएमएफटी एवं मिशन अमृत सरोवर के तहत पूर्व में ली गई योजनाओं को हीं पारित करने का प्रशासनिक निर्देश प्राप्त हुआ था।जिसके लिए यह विशेष रूप से ग्राम सभा आयोजित की गई।मैं इसके बाद पुन: एक ग्राम आयोजित करूँगी जिसमें हर वार्ड से लोगों को शामिल होने का आग्रह करूँगी।उस ग्रामसभा के द्वारा प्राप्त योजनाओं को पंचायती राज व्यवस्था के हर नियम का अनुपालन करते हुए लागू कराया जायेगा।इसके लिए मैं पंचायत के हर निवासी का सहयोग देने का अपील करती हूँ।आपकेआस पास में वैसे कोई भी समस्या दिखाई दे रही हो जिसे पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्राप्त अधिकार के तहत समाधान हो सकेगा उससे हमें अवगत करायें।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय गान गाकर सभा का समापन किया गया।वहीं धन्यवाद ज्ञापन वार्डसदस्य शंभू नाथ लाल ने किया।इस मौके वार्डसदस्य उज्जवल कुमार पूनम देवी कांति देवी उमा देवी सोनी देवी द्रोपदी देवी प्रकाश गंजू रीता देवी यासमीन परवीन,पूर्व उपमुखिया चंदन पासवान,शीला रानी,शंकर नायक, नरेश साहू, सुभाष नायक, उमेश ठाकुर ,राजू साह, रामनाथ यादव, रियासत अंसारी, शांति देवी एवं संजय ठाकुर इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।