■जंगली हाथी को बाहर निकालने के बाद सुरक्षित बाबलोंग जंगल पहुंचाया गया।
गोला(रामगढ़): रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली हाथियों का विचरण एवं उपस्थिति से आसपास रहने वाले गांवों के लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। जंगली हाथियों के द्वारा मकानों व फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते रात गोला प्रखंड क्षेत्र के हुल्लू गांव में जंगली हाथियों के झुंड में से एक जंगली हाथी कुएं में गिर गया। वन विभाग के द्वारा आज रविवार की सुबह कुएं में गिरे हुए जंगली हाथी को जेसीबी के माध्यम से कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। रेस्क्यू के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ थी मौजूद।
सुरक्षित बाहर निकालने के बाद जंगली हाथी को सुरक्षित बाबलोंग जंगल में खदेड़ के पहुंचाया गया।