स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया अंशू कुमारी को बीडीओ कपिल कुमार ने मुखिया पद का शपथ दिलाया। वहीं इस दौरान उसके साथ वार्ड सदस्य भी शपथ लिए। इस दौरान मुखिया अंशू कुमारी ने कहा कि पंचायत का सर्वागीण विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के जनता जनार्दन ने मुझे जो आशीर्वाद दिया है। एवं जो उम्मीद के साथ पंचायत का जिम्मेवारी मुझे सौंपी है उसे मैं गोमिया प्रखंड के सबसे विकसित पंचायत के रूप में बनाने का पूरा प्रयास करूँगी। वहीं विकास के मामले में हमारा पंचायत गोमिया के नम्बर -1 पंचायत के रूप में जाना जाय। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पिंटू कुमार पासवान शामिल हुए। इसके बाद गोमिया बीडीओ कपिल कुमार के उपस्थिति में उप मुखिया का चुनाव कराया गया जिसमें बासुदेव यादव विजयी घोषित हुए।