रिपोर्ट:दानिश पटेल
गोला(रामगढ़): रविवार को गोला मंडल के जांगी गांव में रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रन्नजयं कुमार उर्फ कुंटू बाबू के सौजन्य से 200 केवी ट्रांसफॉर्मर का गांव के लोगों को सौंपा आज इसका पूजा अर्चना करके नारियल फोड़कर कुंटू बाबू ओर गांव के ही उषा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया गया गया इस गांव मैं कई दिनों से अंधेरा था जिसमें लोगों को इस भीषण गर्मी में परेशान और बेहाल थे इसकी सूचना मिलने पर कुंटू बाबू ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द आपके गांव में ट्रांसफॉर्मर नया लगाया जाएगा इससे पहले 100 के भी का लगा हुआ था जिससे बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था आज गांव में जैसे ही बिजली आया गांव के लोगों पर खुशी दिखने को मिला गांव के लोगों द्वारा कुंटू बाबू को माला पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य रूप से शामिल हुए गोला मंडल महामंत्री सह गोला पंचायत के वार्ड नंबर 6 के वार्ड सदस्य जितेंद्र साहू सूरज कुमार एहसान उल हक लल्लन कुशवाहा भरत राम दांगी अकबर अंसारी लेखराज महतो सोमिला देवी बबीता देवी सरस्वती देवी शांति देवी नमिता देवी दुलारी देवी मनी देवी मंसूर अंसारी लक्ष्मण महतो कैलाश राम दांगी चंद्रदेव भोक्ता कलेश्वर राम दांगी अजमल अंसारी शंकर कुमार सहित महतो भागीरथ कुमार ले जा मोहम्मद रसीद आलम संतोष महतो आदि दर्जनों महिला पुरुष शामिल हुए।