रिपोर्ट:दानिश पटेल
जमशेदपुर। दिनांक 15/5/22022 को परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति जमशेदपुर (बाबा कुटी) बिस्तुपुर के प्रांगण में रुबी झा को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मे फुल का गुलदस्ता देकर और शाल देकर उन्हे सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता रीति झा ने किया और स्वागत भाषण दिया तथा बाबा जी को प्रणाम करते हुए आई सभी महिलाओं का स्वागत अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में रुबी झा ने कहा की मिथिलांचल की महिला शक्तिकरण की ओर अग्रसर सभी महिलाओ को बधाई दिया और एक जुट हो कर महिलाओं के विकाश कार्य यथा शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार के क्षेत्र में अपने परिवार,, समाज के लोगों को जागृत करने का आवाहन किया। और कहा कि आप का ये प्रयास मिथिला सांस्कृतिक परिषद महिला शाखा को नया मुकाम प्रदान करायेगी। इस कार्यक्रम मे मुख्य रुप से भाजपा प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा को भी सम्मनित किया गया। रीता मिश्रा भी सभीमहिलाओं को आस्वस्त किया की वो भी सभी प्रकार का सहयोग मिथिलांचल की महिलाओ को देंगी। कार्यक्रम में जानकी नवमी में बाबा कुटी बिस्तुपुर में हुए प्रोग्राम में अंजू कात्यायन के योगदान की सराहना की गई तथा उन्हें भी पुष्पगुच्छ भेंट कर साथ ही शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।धन्यवाद ज्ञापन सिंधु झा द्वारा दिया गया और सभा की समाप्ति हुई। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माला चौधरी, रंजु झा ,मेधा देवी सिधु झा ,मीना झा , रीतापाठक, रंजना झा सहित कई महिलाओ ने भाग लिया।