स्वांग। ससबेड़ा पूर्वी पंचायत में ग्रामीणों ने बैठक कर युवा समाजसेवी पिंटू कुमार पासवान के धर्मपत्नी अंशु कुमारी को मुखिया प्रत्याशी में प्रबल दावेदारी के रूप में ग्रामीणों का भरपूर समर्थन मिला। बैठक की अध्यक्षता कांशीनाथ यादव एवं संचालन अमित कुमार ने किया । वहीं इस दौरान पूर्व बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार ने कहा कि पंचायत चुनाव एक घरेलू चुनाव है। जिसमें मुखिया का अहम रोल रहता है। और पिंटू पासवान बिना पद में रहते हुए समाज के हर जरूरत मंद व्यक्ति को पेंशन, राशन कार्ड, आवास, इत्यादि सरकारी योजनाओं को उन तक पहुँचाने का भरपूर मदद किया। वहीं कोरोना काल के विकट परिस्थिति के समय आम जनमानस के बीच मसीहा बन कर खड़ा हुआ। तत्पश्चात ससबेडा पूर्वी पंचायत के सभी ग्रामीणों ने पिंटू पासवान के धर्मपत्नी अंशू कुमारी को पंचायत के बेतरीन मुखिया प्रत्याशी के रूप में चुना। सभी वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हमलोगों के बीच शिक्षित व लग्नशील मुखिया के रूप में मिला है। इस मौका को किसी भी कीमत पर चूकना नहीं है। अंशू कुमारी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए लोगों ने लिया शपथ। इस बैठक में पिंटू पासवान, धनराज कुमार,इम्तियाज अंसारी, सोमनाथ पांडेय,उमेश यादव,विनोद गंझू,धनेश्वर चौहान,यमुना चौहान,गणेश चौहान,रामस्वरूप रविदास,आर.रविनाथन,छत्रु यादव,महेन्द यादव,मनोज यादव,मोहन गोप,बबनी गोप,विकास गोप,डॉ. विजय,आकाश राम,सूरज ठाकुर, मंटू राम,विजय सिंह,जितेंद्र राम समेत सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।