स्वांग। होली त्योहार एवं शबे बारात त्योहार को लेकर रविवार को गोमिया थाना में शांति समिति की बैठक बीडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में हुई.बैठक में मुख्य रूप से सीओ संदीप अनुराग टोपनो,थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आशीष खाखा उपस्थित थे. बैठक में होली त्योहार एवं शबे बारात का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में बनाने के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया. बताया गया कि इस दौरान तेज आवाज में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. अवैध शराब की बिक्री पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.वहीं होली पर कुछ मनचले युवकों पर शांति समिति के सदस्य नजर रखेंगे और किसी भी मामले पर अविलंब स्थानीय पुलिस को सूचित करें. इसी प्रकार होली पर क्षेत्र में विशेष गश्ती अभियान चलाया जाएगा.मौके पर निवर्तमान मुखिया धनंजय सिंह,गीता देवी व जलेश्वर हांसदा,पूर्व मुखिया बिनोद पासवान,विधायक प्रतिनिधि विपिन कुमार,पूरन मांझी,श्यामसुंदर महतो,दरबारी मांझी,दुलाल प्रसाद,विकास जैन,महेश रविदास, मिथुन चंद्रवंशी,राजकुमार यादव,रोहित यादव,सुधीर सिंह, मो मोइन,मो वारिश,संदीप स्वर्णकार,पांचूलाल प्रजापति,शिवशंकर रवानी,रामचंद्र प्रसाद,मंजू देवी, देवंती देवी आदि उपस्थित थे.
इसी प्रकार आइइएल थाना में भी होली एवं शबे बारात को लेकर रविवार को बीडीओ कपिल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सीओ संदीप अनुराग टोपनो,थाना प्रभारी आशीष कुमार, पूर्व प्रमुख कांति देवी,निवर्तमान मुखिया शांति देवी,पूर्व मुखिया बंटी उरांव,निवर्तमान पंसस मालती देवी मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में होली एवं शबे बारात का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की बात कही गई. कहा कि त्योहार पर शांति समिति के सदस्यों को सतर्क रहना है और कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना हो तो अविलंब पुलिस को सूचित करें. मौके पर मधुबाला पांडेय,जितेंद्र शर्मा,अरुण कुमार यादव,सोनाराम बेसरा,मो सुलेमान, संतेन्द्र सिंह,विजय माली,करन सिंह,अशोक यादव,रामनाथ यादव,दारोगा सिंह,कपिलमुनि यादव,गंगाधर यादव,यदु उरांव आदि उपस्थित थे।