जारंगडीह सवांददाता शम्भू कुमार नायक की रिपोर्ट--------
जारंगडीह । बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अंतर्गत जारंगडीह पुल के समीप न्यू ढाबा के सामने बोकारो थर्मल पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया । जिसमे बाइक को विशेष रूप से जांच-पड़ताल किया गया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बाइक सवारों के पास से हेलमेट, मास्क के अलावे गाड़ी के अन्य कागजात, लाइसेंस, इन्श्योरेंस, प्रदुषण आदि के कागजातो की जांच की गई। वहीं वाहन जांच अभियान में बोकारो थर्मल थाना के पीके बरनवाल, हवलदार रामनाथ मरांडी, चुन चुन पासवान, रंजीत यादव सदल बल शामिल थे।