करगली(बेरमो)। पेटरवार थाना क्षेत्र अंतगर्त सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की बंद अंगवाली के बंद कोलियरी से अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा है। जिसको लेकर सीसीएल ढोरी के सुरक्षा विभाग, सीआईएसएफ व पेटरवार की पुलिस ने ढोरी क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम युयके के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने ड्रोन कैमरा से क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मुआयना कर बीडीओ ग्राफी की ग़यी। साथ ही अधिकारियों ने अवैध निकासी के लिए बनाए गए दर्जनों सुरंगों का मुआयना किया। इस दौरान सीसीएल के सुरक्षा विभाग अधिकारी सीताराम युयके ने कहा कि कहा कि अवैध कोयला खनन के दौरान होने वाले हादसे को रोकने के लिए सीसीएल व प्रशासन की ओर से छापेमारी की गई है। यहाँ भारी मात्रा में अवैध कोयला, सुरंगों से पानी निकालने का डीजल मोटरपाइप, साइकिल, बेल्चा जब्त।किया गया। कहा कि जल्द सुरंगो को बंद किया जाएगा। जब्त कि गई साइकिल व अन्य सामानों को पेटरवार थाना में सुपुर्द किया गया है। इसके साथ ही तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इस दौरान पुलिस की भनक मिलते ही कोयला तस्कर भाग गए। अभियान में पेटरवार थाना के एएसआई कालीचरण सुंडी, सीसीएल के सुरक्षा इनचार्ज उमाशंकर महतो, साईडिंग सुरक्षा इनचार्ज जयशंकर, अनाम वारिस, मानिक दिगार, जितेंद्र रजक, भोला मिश्रा, गौतम कुमार सहित महिला होम गार्ड, सीआइएसएफ के एसी सुनील कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर मनीष कुमार भदानी, एएसआई संजय कुमार, सुरेद्र कुमार, पंकज कुमार, गार्ड रेशमा कुमारी, शशीकला कुमारी आदि लोग शामिल थे।