करगली(बेरमो)। विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद को पत्र लिखकर ढोरी क्षेत्र के विस्थापित गांव अमलो बस्ती में पानी की किल्लत की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मैं खुद अमलो बस्ती का निवासी हूं। हम सभी की जमीन पर ही आज सीसीएल के एएओडीसीएम(अमलो) परियोजना में कोयले का उत्खनन जारी है। कोयला उत्खनन गांव से मात्र 20 फीट की दूरी पर हो रहा है। हमारे गांव के पूर्व की ओर अमलो परियोजना के बीएसआई आउटसोर्सिंग कंपनी कार्य कर रही है। गांव की पश्चिम में पुरनाटांड़ आउटसोर्सिंग पैच चल रहा है। उत्तर में अमलो परियोजना में कार्य हो रहा है। दक्षिण में ढोरी एक्सवेशन है जो बंद है। गांव के चारों तरफ 100 से 200 फीट गहरी खदान है। पानी का स्रोत लगभग समाप्त हो चुका है। बीते कुछ महीनों से गांव में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि हम विस्थापितों ने सीसीएल प्रबंधन पर विश्वास कर देश और राज्य के हित में उत्पादन में साथ दिया। जबकि हमारी जमीनों का मुआवजा, नौकरी एवं पुर्नवास जैसे मामले को क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बंद कर दिया गया है।
कहा कि इन सभी समस्याओं को लेकर अमलो के क्षेत्रीय प्रबंधक से विगत 18 महीने से समाधान के लिए प्रयास कर रहा हूं। परंतु प्रबंधन इस संबंध में गंभीर नहीं है। कहां की उत्पादन स्थल में ब्लास्टिंग एवं गाड़ियों के भयंकर प्रदूषण हमारे घरों में भर जाता है तथा ब्लास्टिंग से हमारी घर भी पूरी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रबंधन पानी के स्रोत पर आज तक ध्यान नहीं दिया है। ऊपर से पानी भी सप्ताहिक मिलता है। पानी कभी साफ तो कभी गंदा मिलता है। इसी स्थिति में हम लोगों का जीवन बहुत ही दुखदाई हो गया है। कहां कि आप हम सबों की समस्याओं पर ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कार्य करे।