सीसीएल ढोरी क्षेत्र के तारमी रेल्वे साइडिंग के समीप नीचे तुरियो जाने वाले रास्ते से चंदपुरा पुलिस प्रशासन, सीआईएसएफ सीसीएल की सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर लगभग 7 टन कोयला जब्त किया गया। यह छापामारी सीसीएल ढोरी के सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूइके के नेतृत्व में किया गया। सभी जब्त कोयले को एसडीओसीएम (कल्याणी) प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया। श्री यूइके ने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। देश को उर्जा देने वाली खनिज संपदा की लूट किसी भी हालत में पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह छापेमारी नियंतर आगे भी जारी रहेगा। हमारा प्रयास है कि ढोरी क्षेत्र से कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से विराम लगे। कोयला चोरों को चिन्हित कर उस पर एफआईआर की जाएगी। इसके पूर्व ढोरी क्षेत्र के अमलो रेलवे साइडिंग में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था। यह छापेमारी जहां भी कोयला का अवैध उत्खनन और चोरी की जा रही है उन सभी जगह किया जाएगा। मौके पर चंद्रपुरा थाना के एएसआई नितेश तिवारी, सीआईएसएफ के बोद्धिधर्मन, सीसीएल के सुरक्षा इनचार्ज उमाशंकर महतो, भोला मिश्रा, मानिक दीगार, धनेश राम आदि कई लोग उपस्थित थे।