फुसरो नगर के सौंदर्यीकरण और विकास का कार्य निरंतर जारी रहेगा : राकेश
फुसरो(बेरमो)। फुसरो नगर परिषद अंतर्गत फुसरो स्थित फ्लाईओवर में लगे स्ट्रीट लाइट का उद्घाटन नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने स्विच देकर किया। स्विच देते ही पूरा फ्लाईओवर दूधिया रोशनी से जगमग हो गया। इस मौके पर नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि फुसरो नगर परिषद में सुंदरीकरण के लिए कई योजनाएं चलाए जा रहे हैं। जिसके तहत आज फ्लाईओवर में लाइट का उद्घाटन किया गया। इसके लिए उन्होंने सीसीएल ढोरी के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल तथा सीसीएल ढोरी प्रबंधन को धन्यवाद दिया। जिन्होंने हमारे दिए गए अनुशंसा को धरातल पर उतारने का कार्य किया। कहां कि एक महानगर की तरह फुसरो नगर के सुंदरीकरण का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य निरंतर आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने इसके लिए बेरमो विधायक का धन्यवाद दिया है। कहा कि विधायक जी विभिन्न फंड के माध्यम से फुसरो नगर परिषद के विकास कार्य को आगे बढ़ाने में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने फुसरो नगर के जनता से कहा कि फुसरो नगर के सौंदर्यीकरण और विकास का कार्य निरंतर चलता रहेगा। बताया कि फ्लाईओवर में लोग पैदल भी चलते है। लाइट लगने से रात में चलने वाले वाहनों, साइकिल सवार तथा पैदल यात्री को दिक्कत नहीं होगी। पूरे फ्लाईओवर में रेडियम भी लगाया गया है जिससे रात्रि पहर वाहन चालकों को सड़क का सही ढंग अनुमान से मिल सकेगा। संवेदक मुन्ना सिंह ने बताया कि लगभग 10 लाख की लागत से पूरे फ्लाई ओवर में 40 स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। मौके पर नगर परिषद के कनीय अभियंता राजेश गुप्ता, वार्ड पार्षद आजाद नोनिया, पार्षद प्रतिनिधि राजू दीवार, नप कर्मी राजीव रंजन सिंह, शंकर कुमार, अकाश कुमार मिश्रा के अलावा मोहन जी, मुंशी श्रीकांत ठाकुर, दिनेश साव आदि उपस्थित थे।