place Current Pin : 822114
Loading...


अमलो रेलवे साइडिग से 21.3 टन अवैध कोयला जब्त, सीसीएल सुरक्षा टीम, बेरमो पुलिस एवं सीआइएसएफ ने की संयुक्त छापेमारी

location_on स्वांग न्यूज़ access_time 20-Feb-22, 09:57 AM

👁 616 | toll 373



1jitendra paswan check_circle 0.5 star
Public

करगली(बेरमो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र की अमलो रेलवे साइडिग के निकट सीसीएल की सुरक्षा टीम, बेरमो पुलिस एवं सीआइएसएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी किया गया। इस छापेमारी के दौरान 21.300 टन अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयले को ट्रैक्टर से ले जाकर स्थानीय कोल क्रशर परिसर में डंप करा दिया गया। टीम का नेतृत्व सीसीएल के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यूइके कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोयला चोरी रोकने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। देश को उर्जा देने वाली खनिज संपदा की लूट किसी भी हालत में पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह छापेमारी नियंतर आगे भी जारी रहेगा। हमारा प्रयास है कि ढोरी क्षेत्र से कोयला चोरी पर पूर्ण रूप से विराम लगे। कोयला चोरों को चिन्हित कर उस पर एफआईआर की जाएगी। छापेमारी अभियान में बेरमो थाना की सब इंस्पेक्टर पंकज भारद्वाज, रामाकांत गुप्ता तथा राधेश्याम, सीसीएल के सुरक्षा इनचार्ज उमाशंकर महतो, साईडिंग सुरक्षा इनचार्ज जयशंकर, हवलदार अनाम वारिस, मानिक दिगार, मुकेश शर्मा, होमगार्ड जितेंद्र रजक अन्य शामिल थे।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play