स्वांग । पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने गोमिया प्रखंड अंतर्गत सियारी गांव पहुंचे। ओएनजीसी से सम्बद्ध विस्थापितों की बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए। बैठक में विस्थापितों ने अपनी समस्याओं से पूर्व विधायक को अवगत कराया। उन्हें बताया कि ओएनजीसी के कार्य के लिए हमारी जमीने ली गई है। लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। इससे हम सभी लोग बहुत परेशान हैं। पूर्व विधायक ने बताया कि गांव के 7-8 युवक ड्रिलिंग कार्य मे लगे थे जिन्हें कंपनी ने बैठा दिया है। यह न्यायोचित नहीं है। वहीं इस पीड़ा से भी अवगत कराया कि आईईएल ओरिका कंपनी द्वारा कोनार नदी का पानी मिलने का कनेक्शन तो दिया है लेकिन अपने बाउंडरी से सट कर। जबकि बीच मे रेल ट्रैक है और दोहरा हो गया है। इससे बाल-बच्चों के जान का खतरा बना रहता है। वहीं पूर्व विधायक ने विस्थापितों को भरोसा दिया है कि ओएनजीसी प्रबंधन से दो टूक बात करके आपकी हर समस्याओं का निदान कराया जाएगा। आपके हितो से कंपनी को खिलवाड़ नहीं करने देंगे।