स्वांग। प्रखंड के बैंक मोड़ स्थित पलिहारी गुरुडीह पंचायत भवन में रविवार को गोमिया प्रखंड के पत्रकारों की एक बैठक कुलदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में पत्रकारों में आपसी सामंजस्य स्थापित करने को लेकर गोमिया में पत्रकारों की एक संगठन बनाने के लिए आम सहमति बनी और सर्वसम्मति से गोमिया पत्रकार संघ का गठन किया गया. जिसमें सरंक्षक नागेश्वर कुमार, अध्यक्ष कुलदीप कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत सिन्हा व जितेंद्र अग्रवाल, सचिव अंनत कुमार, उप सचिव संजय रवानी व अनिल महतो, कोषाध्यक्ष राजकुमार स्वर्णकार, उप कोषाध्यक्ष अमिताभ सिन्हा, कार्यालय प्रभारी कहकशा बेगम व ओमकार नाथ मिश्रा सहित कार्यकारिणी सदस्यों में बंटी खनूजा, बॉबी राज, महाबीर रविदास, रौशन प्रमाणिक, सुभाष कुमार, शशिकांत, दीपक पासवान, पंकज पांडेय, रिंकू कान्दू, संजय कान्दू, जितेन्द्र पासवान, प्रवीण कुमार चुने गए.
फोटो। गोमिया पत्रकार संघ।