रिपोर्टः दानिश पटेल
गोला(रामगढ़):गोला प्रखंड क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित हरिहर साहु बालिका उच्च विद्यालय में 15 से 18वर्ष के बच्चों/बच्चियों को कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीन लगाया गया । विद्यालय की प्रिंसिपल रेणु कुमारी ने बताया कि कुल 60 बच्चों को वैक्सीन लगाया गया जिनमें हरिहर साहु बालिका उच्च विद्यालय की बच्चियों के अलावे अन्य स्कूलों के भी 15-18 वर्ष के बच्चे/बच्चियाँ शामिल है। वैक्सीनेशन टीम में सीआरपी विपुल सिन्हा , रविशंकर करमाली एवं स्वास्थ्यकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा तथा विद्यालय की प्रिंसिपल रेणु कुमारी के साथ विद्यालय के शिक्षिकाओं/शिक्षक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।