रिपोर्ट:दानिश पटेल
रामगढ़ः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ के द्वारा बुधवार को जिले भर में स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिले भर में खेलकूद व सांस्कृतिक, कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोला प्रखंड के तिरला ग्राउंड में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया दौड़ प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक खिलाड़ियों ने भाग लिया। पहला स्थान से लेकर 15वां स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
रामगढ़ जिले के बरकाकाना नगर इकाई का गठन किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बरकाकाना ईकाई गठन किया गया जिसमे मुख्य रुप से हजारीबाग विभाग जिला सह संयोजक गौतम महतो एवं पूर्व रामगढ जिला संयोजक आंशु पांडेय पूर्व रामगढ जिला नगर सह मंत्री उपस्थित रहे। जिसमे नगर मंत्री- हिमांशु श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री- प्रियांशु श्रीवास्तव, नगर सह मंत्री- हर्षरानी श्रीवास्तव,नगर SFD प्रमुख- जया मैट्रो, नगर सह SFS प्रमुख- पवन कुमार, नगर खेलकूद प्रमुख- हेमा सिंह, नगर थिंक इंडिया प्रमुख- रोशन कुमार, नगर सह थिंक इंडिया प्रमुख- करन कुमार, नगर सोसल मीडिया प्रभारी- अंकित सिंहा, सोशल मीडिया प्रभारी- अभिनाश मैट्रो, कार्यकरणी सदस्य- दिया शर्मा,संदीप कुमार,राहुल बेदिया,भोला कुमार एवं किसन बेदिया को बनाया गाय।