स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह निवासी संजू चौहान के नेतृत्व में चौहान समाज के नवयुवकों ने कोनार नदी के तट पर वनभोज सह मिलन समारोह का कार्यक्रम किया गया। जिसमें समाज के कई बुद्धिजीवी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित बुद्धिजीवीयों ने कहा कि चौहान समाज का अपना एक अलग इतिहास है। वहीं वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समाज को सर्वप्रथम शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। चूंकि शिक्षा ही समाज को एक अलग पहचान देती है। वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिकेन्द्र मिश्रा, पंकज शर्मा,कृष्णा चौहान, गुड्डू चौहान, दिलीप चौहान, राजू चौहान, प्रदीप चौहान, अनिल चौहान, प्रमोद चौहान,जितेंद्र चौहान, सहित कई लोग उपस्थित थे।