स्वांग। भारतीय जनता पार्टी उत्तर मुम्बई में शनिवार को झारखंडी चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम झारखंड प्रकोष्ठ मुंबई द्वारा किया गया ।इस दौरान झारखंड की संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने का संकल्प लिया गया ।कार्यक्रम का संचालन उत्तर मुंबई जिला अध्यक्ष गणेश खणकर के मार्गदर्शन में हुआ। मुख्य अतिथि मुम्बई भाजपा के वरीय नेता अमरजीत मिश्रा उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि मुम्बई में झारखंड के हजारों बेरोजगार विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जुड़े है।उन्होंने संगठन की मजबूती पर बल देने की बात कही । वहीं गोमिया वासी झारखण्ड प्रकोष्ठ मुंबई अध्यक्ष सुरेंद्र दास ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पिछले दिनों दिए गए वक्तव्य झारखंड में जिन छात्रों ने मैट्रिक व इंटरमीडिएट की पढ़ाई की है।उसे ही नौकरी में प्राथमिकता मिलेगी । इस पर उन्होंने सुधार करने की मांग की। सरकार की इस घोषणा में मुंबई रहने वाले झारखंडी इस लाभ से वंचित हो जाएंगे। मौके पर झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह,प्रेम कुमार,मोहन दास सहित कई लोग उपस्थित थे। वहीं इधर गोमिया के बेलाटांड़ में गोमिया वासी सुरेन्द्र दास ने इस तरह मुंबई में कार्यक्रम कर गोमिया समेत पूरे झारखंड का नाम रौशन कर रहे है। वहीं इस कार्यक्रम को लेकर गोमिया के बेलाटांड वासी लालदेव रविदास, जगरनाथ, गिरधारी, चमन , नारायण, शंकर रविदास, कैलाश रविदास, वार्ड सदस्य सुरेंद्र रविदास,गोविन्द रविदास, शीतल रविदास ने बधाई दिया