स्वांग। स्वांग स्थित पिपराडीह फुटबॉल मैदान में सत्यलोक संस्था के सदस्यों ने सत्यलोक टैलेंट हंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीमों को वॉलीबॉल और नेट प्रोत्साहन पुरुस्कार के रूप में उन्हें पुरुस्कृत किया गया। वहीं खिलाड़ीयों का मनोबल को बनाए रखने के लिए उन्हें हौंसला आफजाई किया गया। आपको बता दे कि सत्यलोक संस्था के द्वारा कथारा स्थित जी. एम. ग्राउंड में दो दिवसीय टैलेंट हंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। यह टूर्नामेंट 29 एवं 30 दिसंबर 2021 को आयोजित किया गया था। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र में प्रतिभाओं को पहचान करना, उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना, क्षेत्र में जमीनी स्तर पर वॉलीबॉल को बढ़ावा देना और जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल-कुद के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना था ।और इसी क्रम में सत्यलोक संस्था ने स्वांग क्षेत्र से खेल रही इस टीम की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए, उन्हे ये प्रोत्साहन पुरुस्कार दिया। वहीं इस दौरान संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, संस्थापक सत्येंद्र राय, आनंद निशाद, अर्शलान अकमल, चंदन कुमार, त्रिलोक, अभय साहनी आदि मौजूद थे।