कथारा। जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) संजीव कुमार ने जारंगडीह साइडिंग का औचक निरीक्षण किया। जिसमें छापामारी कर कोयला से लदे 15 हाइवा को भी जब्त किया। तत्पश्चात डीटीओ ने सभी जब्त वाहनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। साथ हीं जब्त वाहनों में लदे कोयला को साइडिंग प्रबंधन को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि जारंगडीह साइडिंग का औचक निरीक्षण के दौरान कई हाइवा वाहन में ओवरलोड के अलावा प्रदूषण मानको की अवहेलना करते हुए पाया गया है। साथ ही डीटीओ ने यह भी बताया कि न्यायालय के निर्देश पर तथा सरकारी आदेश के तहत पूरे जिले में अनधिकृत बोर्ड लगे वाहनों से बोर्ड उतारा जा रहा है। इसके बाद भी कुछ लोग अब भी वाहनों में बोर्ड लगाकर घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग वाहनों में बोर्ड लगाना अपनी प्रतिष्ठा मानते हैं, जो सही नहीं है। छोटे दोपहिया वाहनों के संबंध में उन्होंने कहा कि लोग साधारण हेलमेट पहनकर बाइक या स्कूटी चलाते हैं। वे सभी से अपील करते हैं कि उत्तम दर्जे का हीं हेलमेट पहने, ताकि सुरक्षित रह सके। उनके द्वारा इसके लिये लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लोगों को अभी और जागरूक होने की जरुरत है। दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठे सवारी को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य है। कथारा मोड़ में हमेशा सड़क जाम की स्थिति को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग से बात कर समस्या समाधान के लिए कहेंगे। जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसको लेकर एसपी से बात कर कथारा मोड़ में ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने का भी आग्रह करेंगे, अथवा कोयला कंपनी से सहयोग की बात कहेंगे, ताकि सड़क जाम की स्थिति से राहगीरों को छुटकारा मिल सके।