कथारा। गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो के अथक प्रयास से सीसीएल कथारा एवं स्वांग वाशरी के स्लरी और रिजेक्ट कोयला रोड सेल के चालू होने की सम्भावना है। वहीं 16 नवंबर को सीसीएल मुख्यालय के सेल विभाग द्वारा जारी आदेश पत्र के अनुसार कथारा वाशरी के स्लरी का 33 हज़ार 4 सौ टन , स्वांग वाशरी के स्लरी का 5 हज़ार टन और रिजेक्ट कोयले का 20 हज़ार टन का रोड सेल ऑफर आदेश दे दिया गया है। जिसकी बिडिंग 24 नवंबर को होगी। इस खबर को लेकर लोडिंग मज़दूर सहित कथारा - स्वांग के आस पास के ग्रामीण विस्थापितों में काफी खुशी है। उन्होंने इसके लिए गोमिया के विधायक डॉ लम्बोदर महतो के प्रति आभार व्यक्त किया है। इधर मंगलवार की देर शाम विधायक डॉ लंबोदर महतो ने रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद से मुलाकात कर एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान अखिल झारखंड श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी भी मौजूद थे। विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि कई वर्षों से सीसीएल कथारा वाशरी और स्वांग वाशरी का स्लरी सहित रिजेक्ट कोयले का रोड सेल बंद था। इसके खुलने से अब कथारा वाशरी के स्लरी के 68 दंगल सहित स्वांग वाशरी के लोडिंग मज़दूरो को पुनः रोजगार मिल सकेगा। वही दोनों जगहों के रोड सेल के चालू होने से इससे जुड़े डीओ होल्डर, लिफ्टर, ट्रक मालिक, चालक, उपचालक, लदनी मज़दूर सहित आस पास के ग्रामीण विस्थापित सहित एक बड़ी आबादी को आर्थिक स्रोत मिलेगा। और इसकी वजह से बाजार की आर्थिक रौनक भी लौटेगी। सीएमडी से बातचीत के क्रम में विधायक श्री महतो ने कथारा वाशरी के रिजेक्ट कोयला रोड सेल को भी जल्द चालू करवाने की बात कहीं। जिसपर सीएमडी पीएम प्रसाद ने रिजेक्ट कोयले के रोड सेल को भी जल्द चालू कराने का भरोसा दिया है। वहीं विधायक श्री महतो ने कई वर्षो से बंद पड़े सीपीपी प्लांट को पुनः चालू करने सहित अन्य मामलों से भी फिर अवगत कराया है।
मालूम हो कि गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो कथारा सहित स्वांग वाशरी के बंद पडे स्लरी और रिजेक्ट कोयला रोड सेल को पुनः चालू करवाने को लेकर काफी गंभीर रहे है। अलग-अलग समय पर रोड सेल चालू करवाने सहित क्षेत्र की अन्य समस्याओं के निदान को लेकर सीसीएल के सीएमडी से मुलाकात करते रहे है। उन्होंने लिखित तौर पर रोड सेल के चालू करवाने के मामले के साथ साथ कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं से हटाए गए निजी सुरक्षाकर्मियों, कथारा एवं स्वांग वाशरी से हटाए गए असंगठित क्लीनिंग मजदूरों की पुनः बहाली, सीपीपी प्लांट को पुनः चालू कराने,झिरकी के समीप कथारा कोलियरी के फेस में लगी भीषण आग को बुझाने, विस्थापित ग्रामीणों को समुचित शुद्ध पेयजल, बिजली सड़क सहित अन्य मौलिक सुविधा देने, ग्रामीण विस्थापित गावों में सीएसआर मद का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने, ग्रामीण विस्थापितों को आउटसोर्सिंग , ठेकेदारी सहित अन्य स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोड़ने, धवैया प्रोजेक्ट आदि सहित अन्य मांगे रखी है।