स्वांग । झारखंड सरकार के झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, झारखंड, रांची के द्वारा चलाए जा रहे पैंट शर्ट व साड़ी योजना का लाभ सीटू नेता राकेश कुमार के प्रयास से असंगठित मजदूरों को मिला। उपरोक्त योजना के तहत सीटू नेता राकेश कुमार ने असंगठित मजदूरों के बीच पैंट- शर्ट व साड़ी का वितरण किया।उन्होंने कहा असंगठित मजदूरों के लिए राज्य सरकार उपरोक्त कल्याण बोर्ड के माध्यम से कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में असंगठित मजदूर इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं।सीटू जो मजदूरों को उनका अधिकार दिलाने के लिए हमेशा तत्पर रहती है, सीटू का उद्देश्य है मजदूरों का अधिकार उन तक पहुंचे इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहना। उन्होंने कहा आज तक कई असंगठित मजदूर पैंट शर्ट व साड़ी के लाभ से वंचित थे, इसलिए सीटू के प्रयास से आज उन असंगठित मजदूरों को बोर्ड द्वारा उपलब्ध पैंट शर्ट व साड़ी दिया जा रहा है। उपरोक्त कार्यक्रम में चंपा देवी, प्रेम देवी, बिलवा देवी, लक्ष्मी देवी, ढालो देवी, प्रमिला देवी, सुनील कुमार, कृष्णा कुमार, रामचंद्र सिंह, होमेश्वर कुमार, सोनी देवी,गायत्री देवी, गीता देवी, सुमित्रा देवी, रीना, देवी सुगनी देवी, चमेली देवी, सरिता देवी, नैना देवी, रेखा देवी, गुलाब चंद यादव, बसंत साहू समेत दर्जनों असंगठित मजदूरों के बीच पैंट शर्ट हुआ साड़ी का वितरण किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में अजय कुमार, अमित कुमार, धीरज कुमार, नीतीश कुमार, अनमोल कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।