पिपरवार।पिपरवर कोयलांचल क्षेत्र के बचरा दक्षिणी पंचायत के सचिवालय में मुखिया रीना देवी के उपस्थिति में कोविड19 वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 165 लोगो को वैक्सीन लगाया गया। मुखिया ने कहा कि जल्द ही कोविड-19 का फर्स्ट और सेकंड डोज दक्षिणी में पूरा पूरा कर लिया जाएगा।इस शिविर को सफल बनाने के लिए मुखिया रीना देवी एएनएम प्रमिला केरेकरा, वीएलई धीरज नाथ महतो उपस्थित हुए। सभी लोगों ने उत्साह के साथ वैक्सीन लिया सभी लोगो ने ठान लिया है कि बचरा दक्षिणी पंचायत में करोना को नही आने देना है । वैक्सीन लेने वाले में महाबीर पासवान ,मदन कुमार इन्दु देवी,सबीता देवी, शंकर कुमार, अभिषेक कुमार,सुधा देवी, शांति कुमारी,शीलु कुमारी, इत्यादी लोग लिए ।