पिपरवार। ऑल इंडिया एससी/एसटी/ ईम्पलाई कोऑर्डिनेशन काउंसिल सीसीएल की एजेंडा बैठक दरभंगा हाउस रांची में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता डायरेक्ट पर्सनल हर्ष नाथ मिश्र ने की. सर्वप्रथम नव पद स्थापित सीएमडी श्री एनके सिंह को बुके और मोमेंटो देकर गर्म जोशी के साथ सम्मानित किया गया.
प्रबंधन ने कौंसिल पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए 18 सूत्री मांगों पर बिन्दुवार चर्चा की इसके पूर्व सीएमडी ने अपने संबोधन कहा कि आज कोयला उत्पादन डिस्पैच में हमारी कंपनी सीसीएल की महत्तवपूर्ण भूमिका है. कंपनी का शानदार प्रदर्शन रहा है कोयला उत्पादन, ओवर बर्डन रिमूवल, माइंस सेफ्टी के साथ साथ श्रमिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, कल्याणकारी कार्य, विस्थापितों के हक अधिकार देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. आप सभी के साथ सहयोग से कंपनी की कार्य संस्कृति, पद्घति,कीर्तिमान को ऊंचाई तक ले जाना है. मैं सभी तरह के उत्तर दायित्वों को निभाने का प्रयास करूँगा. कौंसिल द्वारा दिए गए सम्मान के प्रति आभार ब्यक्त उन्होंने किया. बैठक के एजेंडा आरक्षण, प्रमोशन, रोस्टर, बेक लोग, सीएसआर वेलफेयर, चिकित्सा, चिकित्सा भुगतान, सेवा पुस्तिका, कौंसिल कार्यालय, सीएमपीएफ पेंशन भुगतान, मुख्यालय में बिरसा मुंडा की प्रतिमा लगाने, विस्थापितों को कोल इंडिया के प्रावधान के मुताबिक नौकरी, मुआवजा, रोजगार सहित सारी सुविधाएं मुहैय्या कराने जैसे मांगों पर ध्यानाकर्षक कराते हुए शीघ्र निदान करने पर कौंसिल ने प्रमुखता के साथ उठाया. लगभग 4 घंटे चली इस महत्तवपूर्ण बैठक मे कई अहम निर्णय लेते हुए उपस्थित संबंधित विभाग अधिकारियों को दिशा निर्देश उच्च अधिकारीयों द्वारा दिया गया.
प्रबंधन ने सभी मांगों पर साकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया. बैठक मे मुख्य रूप से एनके सिंह सीएमडी, डायरेक्ट पर्सनल हर्ष नाथ मिश्र एचओडी पीएन आईआर
शनवनीत कुमार , एचओडी वेलफेयर श्रीमती रेखा पांडे, श्रीमती कविता, पी के सिन्हा, श्री टी हरीश कुमार, आर आर शर्मा, रवि बाड़ा, सभी सम्पर्क अधिकारियों के साथ
कौंसिल की ओर से बृजकिशोर राम (महामंत्री),इकबाल हुसेन (उपाध्यक्ष) रामेश्वरम भोक्ता, संतोष कुमार, संजय कुमार, रतन लाल, दिलिप भोक्ता, दिलिप पासवान, प्रेमचंद महतो, तेजु रविदास, जनेश्वर राम, मो इस्लाम, आश्विन गोंझू, विजय बेदिया, मिसिर लाल मुंडा, कृष्णा सोरेन, चरित राम, सूरज कुमार पासवान, जय किशोर पासवान, बंशी बेदिया, सहित सभी एरिया के अध्यक्ष/सचिव बैठक मे शामिल थे।