पिपरवार। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत के संविधान में एसटी/एससी आरक्षण में वर्गीकरण पर दिए गए निर्णय को एससी-एसटी वर्ग के उत्थान एवं मार्ग में बाधक बताते हुए एसटी एससी समाज के सामाजिक संगठन द्वारा पिपरवार क्षेत्र के कल्याणपुर में भारत बंद का समर्थन किया। उच्च न्यायालय द्वारा फैसला लिया गया है। कोट उसपर पुनर्विचार कर उसे वापस ले बाबा साहब के लिखे संविधान छेड़छाड़ ना करे। इस मौके पर सचिन पासवान, जितेंद्र राम,भोला पासवान,झरीराम बाबूलाल राम, कार्तिक राम, नीरज राम, राहुल राम, अजीत राम, सुरेंद्र राम, रविंद्र राम, दिनेश राम सहित कई लोग शामिल है।