स्वांग। धनबाद और बरकाकाना रेलखंड के अंतर्गत डुमरी रेलवे स्टेशन के समीप अज्ञात ट्रेन के चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ का दर्दनाक मौत हो गया । वहीं सूचना मिलने पर गोमिया जीआरपी के एएसआई रणवीर कुमार,टेकलाल प्रसाद मेहता,संजय कुमार, हवलदार सत्यनारायण राय ने मौके पर घटनास्थल में पहुँचकर मामले की छानबीन कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया। वहीं इस संबंध में रेल थाना प्रभारी महेश्वर महतो ने बताया कि मृतक का पहचान अब तक नहीं हो पाया है। तत्पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल मामले की छानबीन किया जा रहा है।