कथारा। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति कथारा 2 नंबर के प्रतिनिधियों द्वारा ओपी थानां कथारा के प्रभारी बाबुआनंद भगत का सम्मान किया गया। पूजा के आयोजन के दौरान समिति को व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने में स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों का काफी सहयोग मिला। समिति के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल की परिस्थिति को लेकर जिस प्रकार का प्रशासनिक गाईड लाईन मिला था। उस अनुरूप पूजा को संपन्न कराने का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस के पदाधिकारियों का काफी सहयोग मिला। थानां प्रभारी श्रीभगत ने कहा कि वरीय अधिकारियों के दिशा निदेश के अनुरूप सिर्फ पर्व के दौरान ही नही बल्कि सदैव कानून के अनुरूप कार्य हो, इसकी पूरी कोशिश रहती है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा जिस प्रकार का सम्मान देने का कार्य हुआ। इससे भी प्रतित होता है कि पुलिस के लोग ने बेहतर सेवा प्रदान करने का कार्य किया है। इस अवसर पर चंद्रशेखर प्रसाद, देवाशीष आस, राकेश कुमार, संतोष सिन्हा, राजेश पांडेय, अमनदीप सिंह, सुदीप मंडल, विनोद यादव, मनोज सिंह और मंदिर के पुजारी गुप्तेश्वर पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे।