सीसीएल पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र और आस पास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार 19 अक्टूबर को जश्न ए ईद मिलाद उन नबी का त्यौहार मनाया जाएगा। इसको लेकर कोयलांचल क्षेत्र के सभी अंजुमन के द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।कोरोना संक्रमण और सरकारी गाइडलाइन को लेकर इस साल भी जुलूस ऐ मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा।इसकी जानकारी देते हुए बचरा अंजुमन के सदर इस्लाम अंसारी ने बताया कि त्योहार को लेकर बचरा जामा मस्जिद में मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाएगा। झारखंड सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करते हुए इस बार जुलूस नहीं निकाला जा रहा है।उन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से भी अपने अपने घरों में शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की है।पिपरवार क्षेत्र के बचरा,राय,चुरी,डकरा,न्यू मंगरदाहा,कल्याणपुर,बहेरा, पुरानी राय सहित अन्य जगहो पर त्योहार को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई।