place Current Pin : 822114
Loading...


*नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने किया रक्तदान*

location_on दिल्ली access_time 30-Sep-21, 04:30 PM

👁 146 | toll 78



1 2.0 star
Public

*नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट* शहीद ए आज़म भगत सिंह जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित शहीद भगत सिंह सेवा दल की ओर आयोजित रक्तदान शिविर में पहुँचकर नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने रक्तदान किया । जितेंद्र सिंह शनटी (पद्मश्री अवार्ड)से सम्मानित द्वारा इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में दिल्ली पुलिस के जवानों ने अपना रक्तदान किया । नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने अपना 28 टाइम ये डोनेशन किया । जितेंद्र सिंह जी के द्वारा नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट को सर्टिफिकेट ओर कप देकर सम्मानित किया गया ।शिविर में स्माईल सेवा समिति की टीम भी पहुँची । स्माईल सेवा समिति की फाउंडर रिया कोहली का जन्मदिन भी था उनका बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने बताया कि वह समय समय पर रक्तदान करते है । लोगो मे एक गलत फहमी है कि रक्तदान करने से कमजोरी आती है पर नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट ने कहा कि रक्तदान करने से कमजोरी नही आती बल्कि आपके शरीर को नई ऊर्जा मिलती है । रक्तदान करने के बहुत फायदे है । नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट हर 3 या 4 महीनों में रक्तदान करते रहते है । नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट लाइव 24 न्यूज़ ट्रू के डायरेक्टर भी है । नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट के जज्बे ओर समाज सेवा को देखते हुए इन्हें vip इंटरनेशनल अम्बेसेडर की उपाधि से भी सम्मानित किया जा चुका है । नेशनल ओर इंटरनेशनल 300+सर्टिफिकेट मिल चुके है नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट को । नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट बताते है कि उनके बहुत ही करीबी मित्र अरशद ज़की जॉर्नलिस्ट चीफ एडिटर लाइव 24 न्यूज़ ट्रू उन्हें प्रेरित करते रहते है समाज सेवा के लिए। नदीम अहमद जॉर्नलिस्ट लोगो को जागरूक भी करते है रक्तदान के लिए।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play