कथारा। सीसीएल में कार्यरत श्रमिक समस्याओं के संदर्भ में सीसीएल सीएमडी के समक्ष बेरमो विधायक की उपस्थिति में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सीसीएल के सीएमडी ने उत्पादन बढ़ाने में श्रमिकों के कठिन परिश्रम तथा टीम वर्क का परिणाम बताया। वही सीसीएल सीएमडी के समक्ष समस्याओं पर चर्चा हुई। जिसमें मुख्य रुप से लंबे समय से लंबित पड़े मामले जिसमें सेवानिवृत्त एवं मृत श्रमिक जिनके 2% पेंशन मद की राशि काटी गई थी और वैसे श्रमिक जो पेंशन के हकदार नहीं हुए उक्त मध्य में काटा गया पैसा अविलंब भुगतान किया जाय। वर्षों से लंबित पड़े लंबी अनुपस्थिति के आरोप में बर्खास्त श्रमिकों को पुनः बहाल किए जाने, उम्र विवाद के कारण उम्र सत्यापन जो कई माह से रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर के नहीं होने के कारण मेडिकल परीक्षण नहीं हो पा रहा है। उसे अति शीघ्र चालू किए जाने। क्षेत्र तथा परियोजनाओं में सिविल विभाग तथा कार्मिक विभाग के अधिकारियों की कमी को दूर किए जाने, कथारा सी पी पी प्लांट को चालू किए जाने दामोदर को पोलूशन से बचाने एवं कथारा वाशरी में सैलरी कोयले का उठाव किए जाने सहित अन्य मांगों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। सीसीएल के सीएमडी ने गंभीरता पूर्वक मामले को सूचीबद्ध करते हुए सार्थक पहल कर निराकरण किए जाने की बात कही। बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि बेवजह मजदूरों को मानसिक प्रताड़ित किए जाने पर रोक लगाने की आवश्यकता है। कोयला के मजदूर देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वाह करते हैं। वही राष्ट्रीय वेतनमान समझौता में तय नियमों का अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा मजदूरों का पदोन्नति आवास में वेलफेयर कार्य मजदूर को नियमित शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने तथा सुरक्षा मानक का विशेष ध्यान दिये जाने की मांग की। वार्ता में मुख्य रूप से सीसीएल सीएमडी पी एम प्रसाद, महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव तथा विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह, सीसीएल सचिव अजय कुमार सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, मुख्यालय सचिव धर्मेंद्र गोस्वामी, अरविंद कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे।