इंदौर , राष्ट्रीय रत्न अवार्ड समारोह एवं कॉन्फ्रेंस 2021 का आयोजन शीघ्र ही इंदौर में होगा ।इसमें अलग-अलग क्षेत्रों में महारथ हासिल करने वाली प्रतिभाओं को राष्ट्रीय रत्न अवार्ड से नवाजा जाएगा। वी युवा फाउंडेशन की फाउंडर प्रेसिडेंट व मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर श्वेता माहेश्वरी ने बताया कि राष्ट्रीय रत्न अवार्ड एवं कॉन्फ्रेंस 2021 के लिए देशभर से प्रविष्टियां आ रही हैं ,उत्तर प्रदेश आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान,जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली,बिहार, असम, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों से कई प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विशेष प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा।फाउंडेशन के वाइस प्रेसिडेंट विवेक पोरवाल व सचिव राजेश लोहिया ने बताया कि राष्ट्रीय रत्न अवार्ड समारोह को कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ है ।शासन व प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहता है। अवार्ड समारोह में महत्वपूर्ण विषयों पर अलग-अलग प्रस्तुतियां एवं रंगारंग आयोजन भी भव्य समारोह के दौरान होंगे। बेहतरीन कलाकारों द्वारा दी जाने वाली चुनिंदा प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र होंगी ।कार्यक्रम की शुरुआत वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संभव डबकरा के शंखनाद से होगी। फाउंडेशन देश के सभी राज्यो से विशिष्ट प्रतिभाओं का स्वागत करता है। समारोह में हिस्सा लेने के लिए 98930 66412 पर अपनी प्रोफाइल व्हाट्सएप द्वारा भेज सकते हैं।