स्वांग। गोमिया प्रखंड के अंतर्गत हजारी पंचायत के गैरवाडीह ग्राम के ऊपर टोला और नीचे टोला में पानी का विकराल समस्या से ग्रामीण त्रस्त है। जिसके कारण गैरवाडीह ग्राम के दोनों टोला के ग्रामीण महिलाओ ने पानी के लिए दर दर भटक रही है । लेकिन इस समस्या का निदान करने के लिए कोई भी जन प्रतिनिधि आगे नहीं आये । वहीं ग्रामीण महिलाओ ने यह भी कहा कि यहाँ का कोई भी जन प्रतिनिधि सिर्फ वोट के लिए आते हैं।और वोट को लेकर पानी की समस्या को मुख्य मुद्दा बनाते हैं। उसके बाद कोई जनप्रतिनिधि गांव में देखने तक नही आते है। तत्पश्चात ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्याओं को लेकर सीसीएल के वरीय पदाधिकारियों से भी कई बार आग्रह किया है । लेकिन इसके बावजूद भी इस ग्रामीणों का सुनने वाला कोई भी नही है। वहीं इस मौके पर पानी की समस्या सुनाते झुनवा देवी,लक्ष्मी देवी, शांति देवी,दुलारी देवी,पोदीन देवी,बुधनी देवी,फुनवा देवी, गेडिया देवी,लखन यादव,बबलू यादव, संजय यादव आदि लोग उपस्थित थे।